अब 14,000 रूपये में कर पायेगें युरोप और अमेरिका की यात्रा
हर भारतीय के मन में विदेष जाने को लेकर एक बडा सपना होता है। यु तो आजकल बैंकाक और सिंगापूर जाना इतना मंहगा नहीं रहा है। और हर साल काफी संख्या में भारतीय इन देषों की यात्रा करते है। लेकिन आज भी युरोप और अमेरिका जाना बहुत मंहगा है इसलिये सिर्फ कुछ अमीर लोग ही ये यात्रा कर पाते है। लेकिन अब वो दिन दूर नहीं जब आम भारतीय भी अमेरिका और युरोप जा सकेगें और वो भी मात्र 15000 से भी कम रूप्ये खर्च करके।
इस समय किराया है बहुत अधिक
हर साल छुट्टियों के मौसम में हर कोई घुमने का प्लान बनाता है। और अपने बजट के अनुसार जगह निर्धारित की जाती है। लेकिन यूरोप और अमेरिका की यात्रा मंहगी होने की वजह से ये जगहें घुमने की लिस्ट से आउट हो जाती है। और बहुत लोगों की यहां जाने की इच्छा कभी पूरी नहीं हो पाती है। हर कोई सोचता है कि काष यहां की यात्रा इतनी मंहगी ना होती तो वे भी आज आसानी से इन देषों की यात्रा कर पाते।
कंपनी करवा रही सस्ते टिकटों में यात्रा
लेकिन अब युरोप और अमेरिका के सपनों की उडान आप भी भर सकेंगें। वो दिन दूर नहीं जब आप भी स्टेच्यु ऑफ लिबर्टि से सेल्फी लेकर अपने दोस्तों को जला पायेगें। और ये सब संभव हो पायेगा वॉव ऐयर कम्पनी की वजह से। आइसलैंड की वॉव एयर कंपनी कई देषों में अपनी सेवायें देती है। भारत के विमानन क्षेत्र के बढते बाजार को देखते हुये अब वॉव एयर ने भारत में अपनी अपना बिजनेस शुरू करना चाहती है।
कीमतें जानकर हैरान रह जायेगें
वॉव ऐयर इंडिया में अपने कारोबार की पैठ बनाने के लिये बहुत ही कम कीमतों पर यूरोप और अमेरिका की यात्रा के टिकट बेच रही है। कंपनी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की है जिसमें बताया गया है कि मात्र 13,499 रूपये में टिकट बूक कर सकेगें। 13499 में आप षिकागो, ऑरलेंडों, न्यूयार्क, डेट्रायट, सैन फ्रांसिसको, बाल्टिमोर, सेंट पीट्सबर्ग, षिकागो और वाषिंगटन डीसी जा सकेगें। और साथ ही इतने ही किराये में कनाडा के टोरंटो और मॉन्ट्रियल से भी दिल्ली की यात्रा कर सकेगें।
शर्ते है लागू
हालांकि कंपनी का यह ऑफर सीमित समय और लिमिटेड सीटों के लिये ही है। इसके अलावा इन सस्ती टिकटों में चेक इन लगेज और खाना शामिल नहीं है। इन सेवाओं को पाने के लिये आपको अतिरिक्त पैसा खर्च करना पडेगा। इस ऑफर के साथ यात्री अपने साथ केवल 10 किलो तक का बैग ले जा सकते है। कंपनी का यह ऑफर दिसम्बर 2018 से मार्च 2019 तक लागू रहेगा। तो आप भी इस ऑफर का लाभ उठाये और अमेरिका और यूरोप घुम आयें।