क्रिकेट में एक एक रन किमती होता है और इसका पता जब चलता है जब कांटे के मैच में जबरदस्त टक्कर देखने को मिलती है लेकिन कई बार इतने दबाव में नो बॉल कर देते है जिसकी वजह से एक अतिरिक्त रन तो जाता ही है साथ ही साथ खिलाडी को एक और बॉल खेलने को मिलती है। लेकिन दुनिया में कुछ ऐसे दिग्गज बॉलर है जिन्होनें अपने पूरे कैरियर में एक भी नो बॉल नहीं फेंकी। ये बॉलर विष्व क्रिकेट में उॅचा स्थान रखते है। और इन्होनें लाईन लेंग्थ से बॉल डालकर हमेषा बैट्समैन को परेषान किया है। कौन कौन है ये बॉलर आइये जानते है।
West Indies cricketer Lancelot Richard Gibbs, aka Lance Gibbs, UK, 2nd May 1966. (Photo by R. McPhedran/Daily Express/Getty Images)
1. लांस गिब्स
आज के समय में वेस्टइंडिज जरूर फिसड्डी टीम साबित हो रही हो लेकिन एक समय ऐसा भी था जब वेस्टइंडिज के सामने कोई भी टीम नहीं टिक पाती थी। और यही वजह थी कि पहले दो विष्वकप वेस्टइंडिज ने ही जीते है। वेस्टइंडिज के पास ना सिर्फ उस समय अच्छे बैट्समैन थे बल्कि उनके बॉलर भी बेहतरीन थे । इन्हीं बॉलर्स में एक नाम था लांस गिब्स। गिब्स एक स्पिन बॉलर थे और उन्हें दुनिया के सबसे बेहतरीन स्पिनर माना जाता है। उन्होंने अपने टैस्ट कैरियर में 300 विकेट लिये। लांस गिब्स का जन्म जार्जटाउन में हुआ। उन्होनें 79 टैस्ट और 3 एकदिवसीय मैच खेले। वे दुनिया के पहले ऐसे बॉलर थे जिन्होनें एक भी नो बॉल नहीं फेंकी।
2. डेनिस लिली
डेनिस लिली की गिनती दुनिया के सबसे घातक और तेज गेंदबाजों में की जाती थी। वे आस्ट्रेलिया की ओर से खेलते थे। डेलिस लिली इतनी घातक गेंदबाजी करते थे कि बल्लेबाज उनके सामने खेलने से घबराते थे। उनके क्रिकेट कैरियर की शुरूआत 1971 से हुयी उन्होंने 71 टैस्ट खेले और 23.92 की औसत से 355 विकेट लिये। वनडे कैरियर में उन्होनें 63 मैच खेले जहां पर उन्होंने 20.83 की औसत से 103 विकेट लिये। टैस्ट कैरियर में उन्होनें 23 बार 5 विकेट और 7 बार 10 विकेट लिये। डेनिस ने भी अपने पूरे कैरियर में एक भी नो बॉल नहीं फेंकी।
3. इयान बॉथम
इयान बॉथम इंग्लैड के खिलाडी थे। ईयान की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ आलराउंडर में की जाती है। ईयान बॉथम ने अपने 16 साल के कैरियर में 102 टैस्ट मैचों में 28.40 की औसत से 383 विकेट लिये और बल्लेबाजी में 33.54 की औसत से 5200 रन बनाये। वनडे कैरियर में ईयान ने 116 मैचों में 145 विकेट लिये 2113 रन बनाये। दुनिया के इस बेहतरीन आलराउंडर ने अपने पूरे कैरियर में कभी भी एक नो बॉल नहीं फेंकी।
4. इमरान खान
आज के समय में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान राजनीति में पता नहीं कैसी पारी खेलेंगें। लेकिन मैदान में उन्होनें अपने खेल से सभीको खासा प्रभावित किया। इमरान खान कई वर्षो तक पाकिस्तान टीम के कप्तान रहे और उनकी कप्तानी में पाकिस्तान ने विष्वकप भी जीता। इमरान ने 88 टैस्ट मैच खेले जिसमें 3807 रन बनाये और 362 विकेट लिये। और 175 वनडे मैचों में 182 विकेट लिये और 3709 रन बनाये। इमरान खान ने भी अपने पूरे कैरियर में एक भी नो बॉल नहीं फेंकी।
5. कपिल देव
कपिल देव को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ आलराउंडर माना जाता है। 1983 के विष्वकप में जिम्बाम्वे के खिलाफ 139 गेंदों पर खेली गयी 175 रन की पारी लोगों को आज भी याद है। कपिल की कप्तानी में ही भारत ने 1983 के विष्वकप में वेस्टइंडिज को हराकर विष्वकप जीता था। कपिल ने 131 टैस्ट मैच खेले जिसमें 5248 रन बनाये और 438 विकेट लिये। इसके अलावा 225 वनडे मैचों में 5248 रन बनाकर 253 विकेट लिये। कपिल भी उन खिलाडियों में शामिल है जिन्होनें अपने कैरियर में कभी भी नो बॉल नहीं फेंकी।