भारत में बाहुबली रिलीज होने के बाद अब बॉलीवूड में भी साउथ फिल्मों की पहचान होने लगी है। साउथ के कई फिल्म अभिनेता और अभिनेत्रीयॉ बॉलीवूड में भी किस्मत आजमा चूकी है। लेकिन कई एसी अभिनेत्रीयॉ भी है जो बॉलीवूड छोडकर केवल साउथ की फिल्मों में सक्रिय है। लकिन बॉलीवुड की आज की कई अभिनेत्रीयॉ ऐसी है जिन्होनें अपने फिल्मी कैरियर की शुरूआत बॉलीवुड के बजाय साउथ की फिल्मों से किया था। और आज वो बॉलीवुड में स्थापित अभिनेत्रीयां है।
प्रियंका चौपडा
आपको यकिन नहीं होगा लेकिन मिस वर्ल्ड रह चुकी आज की बॉलीवूड और हॉलीवूड में अपनी पहचान बनाने वाली अभिनेत्री प्रियंका चौपडा ने अपने फिल्मी कैरियर की शुरूआत साउथ की फिल्म से की थी। उनकी पहली फिल्म एक तमिल फिल्म थी जिसका नाम था Thamizhan (2002) में रीलिज की गयी थी। इस फिल्म में हिरो थे विजय।
एष्वर्या राय
दुनिया की सबसे सुंदर महिलाओं में शुमार एष्वर्या राय ने भी अपने फिल्मी कैरियर की शुरूआत एक तमिल फिल्म से की थी। जिसका नाम था इरूवर। इस फिल्म में एष्वर्या साउथ के सुपरस्टार मोहनलाल के साथ नजर आयी थी।
दीपिका
अभी तक आपको यही लगता होगा की दीपिका की पहली फिल्म ओम शांति ओम है तो अपनी जनरल नॉलेज सुधार ले। दीपिका की पहली फिल्म एक कन्नड फिल्म थी और इसका नाम एष्वर्या था। उन्होनें यह फिल्म तब की थी जब वह मॉडलिंग कर रही थी।
कृति सेनन
हिरोपंथी और बरेली की बर्फी से बॉलीवुड में पेहचान बनाने वाली कृति सेनन ने भी अपने फिल्मी कैरियर की शुरूआत Nenokkadine से की थी। इस फिल्म में उनके साथ साउथ के सुपरस्टार महेषबाबू ने काम किया था। इस फिल्म में कृति ने एक पत्रकार का रोल निभाया था।
कैटरीना कैफ
एक था टाइगर और धुम जैसी फिल्मों में काम कर चूकी खुबसुरत अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने भी अपने फिल्मी कैरियर साउथ की फिल्म से शुरू किया था। उनकी पहली फिल्म का नाम था मल्लीस्वरी। इस फिल्म में तेलगु सिनेमा के सुपरस्टार वेंकटेष ने काम किया था।