पिछले कुछ सालों में टेक्नोलॉजी में तेजी से परिवर्तन हुये है। 2जी के बाद 3जी, 4जी और अब 5जी आने की तैयारी हो रही है। मोबाईल कंपनियॉ भी अपने नये नये स्मार्टफोन के मॉडल उतार रही है। लेकिन आजकल के स्मार्टफोन में टचस्क्रीन वाले फोन है और उनके मॉडल में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलता है। लेकिन आज से कुछ साल पहले कंपनियॉ अपने फोन्स में तरह तरह की डिजाईन से ग्राहकों को लुभाने के प्रयास करती है। इसी कडी में कई कंपनियों ने अलग अलग तरह के फोन्स के मॉडल बाजार में उतारे थे। आईये देखते है इनके अनोखे डिजाईन।
नोकिया 7600
किसी समय नोकिया नंवर 1 कंपनी हुआ करती थी। कंपनी ने नोकिया 7600 को 2003 में बाजार में उतारा था। यह कंपनी का दूसरा 3जी हैंडसेट था। दिखने में आंसू की तरह के इस फोन से कंपनी को बडी आषा थी लेकिन यह फोन लोगों को खास पसंद नहीं आया था। कस्टमर का कहना था कि इस फोन के कीपेड अजीब है इससे टाईप करने में दिक्कत आती है।
सैमसंग एन 270 मैट्रिक्स
सैमसंग कंपनी ने इस फोन को 2003 में बाजारा में उतारा था। दिखने में यह फोन बडा आकर्षक था। इस ब्लैक और ग्रीन कलर के कॉम्बीनेषन में उतारा गया था। इस फोन में एक और खासियत थी किसी भी संपर्क का नाम लेकर उसे फोन लगाया जा सकता था।
मोटोरोला वी 70
मोटोरोला कंपनी ने इस फोन को 2002 में लॉन्च किया था। इसका डिजाइन भी युनिक था। इसके कीपैड पर कवर लगाया गया था जिसे 180 डिग्री पर घुमाया जा सकता था। इसका लूक बिलकुल अलग था लेकिन यह फोन भी लोगों को खास पसंद नहीं आया था।
सैमसंग एक्स 830
यह बहुत ही स्लिम फोन था। डिजाईन पतली होने के कारण इसके कीपैड दो ही लाईन में थे। यही वजह रही की यह फोन लोगों को पसंद नहीं आया। उस समय लोगों को तीन लाईन के कीपैड को युज करने की ही आदत थी।
योटाफोन
यह पहला फोन था जिसमें आगे और पीछे दोनों और स्क्रीन थी। पीछे की स्क्रीन हमेषा ऑन रहती थी। फोन पर कवर लगाने से यह स्क्रीन छिप जाती थी।
आईफोन गन
बंदुक की तरह दिखायी देने वाला यह फोन आईफोन कंपनी ने निकाला था। इसका डिजाईन बिलकुल अलग था। लेकिन इसे खरीदने में लोगों ने बिलकुल दिलचस्पी नहीं दिखायी।
सैमसंग सेरेनी
2005 में लॉन्च किया यह फोन एक ज्वेलरी बॉक्स की तरह दिखायी देता था। इसका कीपैड गोल था। यह फोन भी लोगों को पसंद नहीं आया इसका गोलाकार कीपैड से युजर को टाईप करने में दिक्कत होती थी। यही वजह रही कि यह भी बाजार में ज्यादा नहीं बिक सका।
तेषिबा जी 450
तोशिबा ने अपने अनोखे डिजाईन के इस फोन को 2011 को बाजार में उतारा था। यह फोन तीन गोलाकार आकृति में बना हुआ था। पहले गोले में डिस्प्ले और दूसरे और तीसरे गोले में कीपैड थे। यह स्मार्टफोन की तरह दिखता था।
नोकिया 3250
नोकिया कंपनी ने बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढाने के लिये इस अनोखे डिजाइन वाले मोबाईल को उतारा था। ये फोन हॉरिजॉन्टल तरीके से खुलता था। इसका नीचे का कीपैड वाला हिस्सा पूरा घुम जाता था।साथ ही कैमरा भी घुम जाता था। यह फोन भी लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आया था
ग्राहक अनोखे डिजाइन की बजाय काम लेने में फोन कितना आसान है ये देखते है और कई कंपनियॉ ग्राहक की इस बात को समझ नहीं पायी और उन्होनें बाजार में इस तरह के अजीबोगरीब फोन्स उतारे।