हाल ही के दिनों में भारत आये इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहु और भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चर्चा पुरे विष्व में चल रही है। इजराइल एक बहुत ही छोटा देष है जिसकी आबादी मात्र 55 लाख है लेकिन टेक्नोलाजी से लेकर कृषि हर क्षेत्र में इजराईल ने बहुत तरक्की है। सैन्य शक्ति की भी बात की जाये तो इजराइल के पास आज उन्नत तकनीक है। इस देष में आदमी हो या औरत हर एक के लिये सैन्य षिक्षा लेना जरूरी है। लेकिन आज हम इजराइल की वो तस्वीर दिखायेगें जहां वहां की जेलों में महिलाओं को दयनीय जीवन जीना पड रहा है।
इन दिनों मीडिया में इजराइल के एक जेल की चर्चा चल रही है। यह एक महिला जेल है जिसका नाम है नवे त्रिजा जेल। इस जेल की कुछ तस्वीर सामने आयी है जिसमें महिला कैदियों को दयनीय जीवन जीना पड रहा है। यह जेल इजराईल के रामाले में मौजुद है जिसमें इस समय 200 के करीब महिला कैदी है। इनकी उम्र 17 से लेकर 70 साल तक है।
संगीन अपराधी है इस जेल में
इन जेल की तस्वीर ली है फोटोग्राफर तोमर इफराह ने। जिन्होनें एक फोटोग्राफ असाइनमेंट के तहत ये जेल की तस्वीर ली है। तोमर ने अपने अनुभवों को साझा करते हुये बताया कि जेल में छोटे छोटे बैरक बने हुये है जिसमें एक साथ 5-6 महिला कैदी रहती है। यहां पर अधिकतर महिला कैदी विदेषी मुल्कों की है और अल्पसंख्यक समुदाय से आती है। वैसे इन महिलाओं को बात करने के लिये टेलीफोन की सुविधा दी गयी है। इन जेलों में वे महिला कैदी है जिन्होनें कोई संगीन अपराध किया है।
वैसे तो इन जेलों में जीना बहुत ही दुभर है और आम इंसान के लिये बडा मुष्किल है। लेकिन अब इन महिला कैदियों को इनकी आदत हो गयी है। लेकिन जेल प्रषासन समय समय पर इनके मनोरंजन के लिये प्रोग्राम आयोजित करता है जिसमें डांस कम्पिटीषन, फैषन शो भी शामिल है। लेकिन बाकि यहां की सुविधाएं देखी जाये तो वे बेहद कम है और यहां के माहौल में हर पल नेगिटीविटी महसुस की जा सकती है। देखिये कुछ तस्वीरें।