वैलेंटाईन सप्ताह में जो सबसे अधिक चर्चा का विषय रही वह एक लडकी का मुस्कराहट। पिछले कुछ दिनों से सोशल मिडिया पर एक विडियो छाया हुआ है। जिसमें एक स्कुल में पढने वाली लडकी की अदा ने युवा ही नहीं हर आयु के लोगों को दिवाना बना दिया है। फेसबुक, इस्टांग्राम से लेकर यूट्युब हर जगह वो ही लडकी छायी हुयी है। सेलीब्रिटियों के साथ कुछ स्पुफ भी बनाये गयें है जो वायरल हो गये है। तो आइये जानते है कौन हे वो लडकी और क्या वजह है जिसकी वजह से हो गयी है वायरल उनके फोटोज और विडियो।
केरल की है प्रिया
केरल के त्रिचुर की रहने वाली प्रिया वरियर अभी मात्र 18 साल की है और अपना ग्रेजुएशन कर रही है। लेकिन जिस विडियो से वो लोगों के दिलों में घर कर गयी है वह विडियो एक मलयाली फिल्म ओरू अदार लव का है। 3 मार्च को रिलीज होने जा रही इस फिल्म का निर्देशन ओमार लूलू ने किया है। और फिल्म में संगीत दिया है शान रहमान ने। फिल्म का गाना अभी 4 दिन पहले ही रिलीज किया गया था। लेकिन स्कुल के दिनों में फिल्माये गये इस गाने में प्रिया का अपने ब्वॉयफ्रेंड को प्यार के इजहार के रूप में आंख मारना युवा दिलों को घायल कर गया।
सोशल मिडिया पर हुआ वायरल
3 मिनिट 34 सैकेण्ड के इस गाने में प्रिया केवल कुछ समय के लिये ही दिखायी दी है जिसमें उनका अपने ब्वॉयफ्रेंड को देखकर भवों को उपर नीचे करना लागों को दिवाना बना गया है। जब बीबीसी ने उनसे पुछा की क्या वजह है जो आज ऐसा जादु बना जिसके की सब दिवाने बन गये तो प्रिया ने इसका श्रेय अपने डायरेक्टर को दिया। डायरेक्टर ने ही बताया कि कुछ ऐसा करना है जो कि लोगा को बहुत पसंद आया और आज सोशल मिडिया पर छा गया है। प्रिया बहुत खुष है कि उन्हें एक विडियो से ही इतनी प्रसिद्धि मिल गयी।
डेब्यू फिल्म का गाना
प्रिया के कई स्पुफ भी बनाये गये है जिसमें वे सेलीब्रिटियों के साथ दिख रही है। प्रिया इससे बहुत खुष है कि सेलीब्रिटियों के साथ उनके ट्रोल बनाये जा रहे है जो कि काफी शानदार है। प्रिया ओरू अदार लव से फिल्मों में डेब्यू करने जा रही है। वह बी.कॉम की छात्रा है वह पॉच साल मुम्बई रह चुकी है जब उनके पिता वहां काम करते थे। वैसे तो उनकी मुल भाषा मलयालम है लेकिन वे हिन्दी भी अच्छी तरह समझती है।
https://www.youtube.com/watch?v=jWzZFAmB5fc
दिपिका से चाहती है मिलना
बॉलीवुड की बात करते हुये कहती है कि अगर कभी उन्हें मौका मिला तो वे संजय लीला भंसाली की फिल्मों में काम करना चाहेंगी। वे दीपिका पादुकोण से मिलना चाहती है। जब उनसे पुछा गया कि अगर वह हिन्दी फिल्मों में काम करेंगी तो कौन उनका पहला हिरो होगा तो उन्होनें शाहरूख खान, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रणवीर सिंह का नाम दिया। वैसे चाहे फिल्म में उन्होनें जरूर किसी को दिल दे दिया हो लेकिन असल जिंदगी में उनका कोई वेलेंटाईन नहीं है। उनका सारा ध्यान इस समय अपनी क्लासिकल डांस की ट्रेनिंग पर है।