आज मोबाइल संचार का और मनोरंजन का एक बहुत बड़ा प्लेटफार्म बन गया है और इसमें सबसे बड़ा योगदान एंड्राइड का है जिसने मोबाइल को उपयोग में आसन और रोचक भी इसने आज हर बात को संभव कर दिया है जो पहले तक केवल कल्पना ही थी.
आज यूजर के लिए हजारो एप्प गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है इन एप्प को अलग अलग श्रेणियों में बांटा गया है जिसके द्वारा यूजर अपने हिसाब का और अच्छा एप्प चुन सके. क्या आप जानते है की गूगल ने भी कई ऐसे एप्प विकसित किये है जो अपनी श्रेणी में सर्वोत्तम है.
इस पोस्ट में मैं आपको ऐसे एप्प के बारे में बताऊंगा जो की गूगल द्वारा बनाये गए है. यहाँ पर कुछ ऐसे एप्प है जिनके बारे में आपने आज तक नहीं सुना होगा |
1. Wallpaper
Hintergrunde: यह गूगल की ऑफिसियल वॉलपेपर एप्प है. यह एप्प अलग अलग श्रेणियों में वॉलपेपर की एक विस्तृत रेंज यूजर को उपलब्ध कराते है इसमें art, से लेकर texture तक विस्तृत रेंज में वॉलपेपर उपलब्ध है. जिन्हें आप अपनी होम स्क्रीन व लॉक स्क्रीन के रूप में सेट कर सकते है . इसमें एक earth नामक श्रेणी है जो आपको satellite द्वारा ली गयी इमेज को वॉलपेपर के रूप में सेट करने की सुविधा प्रदान करता है. यह एप्प आपको रोजाना के आधार पर वॉलपेपर चेंज करने की भी सुविधा प्रदान करता है.
2. Google Fit
इस ऐप को हाल ही में लॉन्च किया गया था, यह एप्प गूगल के अन्य साधनों के साथ आसानी से संयोजित हो जाता है. यह आपकी रोजाना की गतिविधि ट्रैक करता है जब आप चलते हो दौड़ लगते हो साइकिल चलाते हो यह सारी जानकारी आपके स्मार्ट फ़ोन को देता है इसके द्वारा आप रियल टाइम डाटा देख सकते हो और इसके द्वारा आप आपकी गति रास्ता आदि को नियंत्रित कर सकते हो आप इस एप्प के द्वारा कितना चलना है कितना दौड़ना है कितनी कैलोरी बर्न करनी है यह लक्ष्य निर्धारित कर सकते हो. यह एप्प बैकग्राउंड में चलता हुआ भी आपकी एक्टिविटी रिकॉर्ड करता है.
3. Google Trips
यह एप्प आपकी यात्रा के प्लानर के रूप में कार्य करती है इसके द्वारा आपकी यात्रा को पूरी तरह मेन्टेन कर सकते हो जैसे रोजाना का प्लान कहा घूमना है कहा ठहराना है क्या खाना है क्या नहीं करना है. आपकी यात्रा के प्रमुख आकर्षण कौनसे है उनके बारे में यह एप्प पूरी जानकारी उपलब्ध करता है. इस एप्प के द्वारा आप होटल, फ्लाइट, कार , रेस्टोरेंट आदि की बुकिंग करा सकते है इस एप्प को आप ऑफलाइन भी यूज़ कर सकते है.
4. PhotoScan
PhotoScan Google Photos एक नया स्कैनर ऐप है जो आपको अपने फोन के कैमरे का उपयोग करके अपने पसंदीदा प्रिंट फ़ोटो को स्कैन करने और सेव करने की सुविधा देता है। इसके द्वारा आप आसानी से चमक से मुक्त फोटो स्कैन कर सकते है. यह आपकी फोटो को एज के आधार पर आटोमेटिक ही क्रॉप कर देता है. इसके द्वारा आप अपनी फोटो का बैकअप ले सकते है तथा इसके एडवांस एडिटिंग टूल्स व फ़िल्टर का उपयोग कर फोटो को आकर्षक बना सकते है.
5. Google Opinion Rewards
यह Google का एक ऐसा ऐप है जो उपयोगकर्ताओं को पैसा कमाने की सुविधा देता है । इसके लिए यूजर को केवल क्विक सर्वेक्षण का उत्तर देना होता है और इससे आप Google Opinion पुरस्कार के साथ Google Play क्रेडिट कम सकते है. उपयोगकर्ता ऐप, गेम्स और फिल्में खरीदने के लिए Google Play क्रेडिट का उपयोग कर सकते हैं।
ये पांच सबसे अच्छे एंड्राइड एप्प है जो गूगल के द्वारा बनाये जाते है. ये एप्प आपके कार्य को आसन कर देते है ये एप्प वास्तव में अद्भुत और विश्वसनीय है. आशा है की आपको यह लेख पसंद आया होगा और इसे आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करेंगे.