दोस्तों , कई बार हमें Large files भेजनी और Sharing करनी होती है तब हमें बहुत Problem होती है। और जानकारी के अभाव में हम वो फाइल नहीं भेज पाते हैं। तो घबराइये मत कुछ सालों में Developers ने कुछ ऐसी Website और App Develop किये हैं कि जिनके द्वारा आप Large Files आसानी से कुछ ही समय में भेज सकते हैं या उसे Share कर सकते हैं
आज मैं आपको ऐसे 5 File Sharing Program बताउगा जिनसे आप बडी फाइलें Send या Share कर सकतें हैं। मैने आॅनलाइन बहुत फाइल sharing वेब Tools देखें हैं और उनमें से मुझे जो प्रयोग में सरल व अच्छी Performance वाले टूल्स लगे मैं उनकी लिस्ट आपके सामने रख रहा हूॅं।
Pibox
Pibox एक ऐसा फाइल Sharing प्लेटफार्म है जो आपको एक यूनिक Concept के आधार पर File Sharing व सेंडिंग की सुविधा देता है। यह आपको फाइल Share व Send करते समय आपके दोस्तों से Chat की सुविधा देता है यदि आप Chat पसन्द करते हैं तो यह टूल्स आपको खुष कर देगा ।
इसमें सबसे पहले आपको फाइल Send व Chat करने से पहले इस पर Registration कराना पडेगा तथा जिस दोस्त को आप यह भेजना चाहते हैं तो आप उसे invite कर सकते हैं तब आप उसके फोन नंबर पर Chat कर सकते हैं। Registration करने के बाद आपको 3 GB स्टोर को यूज करने की सुविधा प्राप्त होगी तथा इसे आप दोस्तों को Invite करके 1000 GB तक बढा सकते हैं। इसका कोई भी Paid वर्जन नहीं है तथा यह Mobile और Desktop दोनों के लिए बनाया गया है।
- तेजी से Uploading की सुविधा
- सभी के लिएFree
- नोQuality loss
- दोस्तों के साथChating की सुविधा
- प्रोफाइल पिक्चर लगाने की सुविधा
Send Anywhere
Send Anywhere एक सरल, तेज और Unlimited data sharing की सुविधा प्रदान करता है। इसके द्वारा फाइल को भेजना वाकई में बहुत ही आसान है। इसकी सबसे बडी विषेशता है कि यह एक 6 अंको का Code system को सपोर्ट करता है।
यदि आप इसमें बिना Register कराये फाइल सेन्ड करना चाहते हैं तो आप पहले इस साइट पर जाकर फाइल Upload करें जिसे आप भेजना चाहते हैं । इसके बाद आपको 6 अंकों का कोड प्राप्त होगा । अब आप जिस कम्प्युटर या फोन में वह Download करना चाहते हैं वहां वह कोड डालकर फाइल को डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा आप इस के Download पेज का Link भी दे सकते हैं जिससे वह फाइल Download की जा सके।
इसके अलावा इसमें अन्य File sharing program की तरह प्राप्तकर्ता के फोन नम्बर या Email की जानकारी नहीं मांगी जाती है जो कि इसे Popular बनाने का एक बहुत बडा कारण है। इसमें कोई भी Paid वर्जन भी नहीं है। इसलिये सभी को समान सुविधायें प्राप्त होती है।
- Registration की आवष्यकता नहीं
- Free में फाइल Sending व Sharing की सुविधा।
- फाइल भेजने वाले व प्राप्त करने वाले की Privacy का ध्यान
- प्राप्तकर्ता के फोन नंबर व ई मेल देने की आवष्यकता नहीं
We Transfer
We Transfer आज एक बहुत बडी फाइल Sharing मोबाइल एप्स है। और इसका सबसे बडा कारण है कि यह एक बहुत ही साधारण सी एप है जिससे हर कोई समझ सकता है और इसके द्वारा आसानी से फाइल Send व Share कर सकता है इसके द्वारा आप बिना Registration किये हुए भी आपके दोस्तों को फाइल भेज सकते हैं।
यह याद रहे कि जो फाइल आपने भेजी है वो केवल एक Week तक ही मौजूद रहती है तथा इसके द्वारा आप 20 जी बी तक की फाइल ही भेज सकते हैं। यदि आप Time Limit तथा फाइल की Capacity बढाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इसका Plus वर्जन चुनना होगा जिससे आप Unlimited Time व Unlimited Size तक की फाइल भेज सकेंगे।
- उपयोग में सरल व Registration की आवष्यकता नहीं
- छोटी साइज में मोबाइल एप
- फाइल Sending व Download की सरल प्रक्रिया
- Size Limitation ( 20 GB)
- फाइल Upload व Download करते समय बैकग्राउण्ड में Interesting म्युजिक
Filemail
Filemail भी We transfer जैसी ही File Sharing Program है जो कि आपको Free में फाइल Sending व Sharing की सुविधा देता है यह यूज करने में बहुत ही सरल है यह हमें 30 GB तक की फाइल को Send करने की सुविधा देता है पर यह 7 दिन की Time Limit देता है फाइल को Download करने के लिए आ इसका Pro और Business वर्जन चुनकर अनलिमिटेड टाइम Expire व अनलिमिटेड फाइल साइज की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। Filemail मोबाइल व डेस्कटाॅप दोनों के लिए उपलब्ध है।
- Registration की आवष्यकता नहीं
- Free यूजर के लिए 30 GB व 7 दिन की लिमिट
- फाइल भेजना व प्राप्त करने की सरल प्रक्रिया
- सभी प्रकार के मोबाइल व डेस्कटाॅप प्लेटफार्म के उपलब्ध
- Original Quality Mentain करना
- अन्य फाइल शेयरिंग प्रोग्राम की तुलना में धीमीUploading
pCloud
Pcloud हमें 5 GB तक की बडी फाइलों को Free में तुरन्त भेजने की सुविधा प्रदान करता है। यह हमें एक सरल Interface उपलब्ध कराता है जिसमें हम Drug and Drop के द्वारा एक से अधिक फाइलों को Upload कर सकते हैं इसके बाद हमें Receiver बाॅक्स में प्राप्तकर्ता का Email आइ डी तथा Sender बाॅक्स में अपनी Email आइ डी तथा Messageबाॅक्स में कोई भी मैसेज लिखकर Send करना होता है तो आपकी फाइल केवल एक Click में तुरन्त आपके दोस्तों तक पहुॅंच जायेगी।
इसका एक बहुत ही आकर्शक Feature है कि ये अपने यूजर को अपनी फाइल को Encript करने की सुविधा देता है जिससे की आपका डाटा सुरक्षित रहता है। तथा कोई भी उसे एक्सेस नहीं कर सकता है।
- डाटा सिक्युरिटी
- 5 जी बी तक की फाइल्स को तुरंत भेजने की सुविधा
मुझे आशा है कि आपको ये पोस्ट पसंद आयी होगी । आप कमेण्ट करके मुझे बतायें जिससे मुझे आपके विचारों को जानकर अपनी पोस्ट को उन्नत करने का अवसर मिलेगा । धन्यवाद