हर साल दुनिया भर में सैंकडों फिल्में रिलीज होती है लेकिन अगर बॉक्स ऑफिस की बात की जाये तो कुछ ही फिल्में सफल हो पाती है। कई फिल्में तो अपनी लागत भी नहीं निकाल पाती है। पिछले साल की बात की जाये तो भारत में आयी फिल्म बाहुबली ने कमाई के सारे रिकार्ड तोड दिये थे। यह भारत की पहली फिल्म थी जिसने 1600 करोड से उपर की कमाई की थी लेकिन अगर हम हॉलीवुड की बात करें तो कई फिल्मों के आगे बाहुबली की कमाई कुछ भी नहीं है। अगर आप इन फिल्मों की कमाई के आंकडे सुनेगें तो दंग रह जायेगें तो आइये जानते है कौनसी है वे फिल्में जिन्होनें की है दुनिया भर में सबसे अधिक कमाई।
- अवतार
साल 2009 में आयी अमेरिकी एपिक फिल्म अवतार कमाई की इस सूची में पहले स्थान पर है। जेम्स कैमरन के द्वारा बनायी यह फिल्म सांइस फिक्षन पर आधारित फिल्म है। 3डी और 2डी में बनायी इस फिल्म ने रिलीज के बाद दुनिया को दिवाना बना दिया था। इस फिल्म ने 278 करोड डॉलर यानि कि करीब 18 हजार करोड रूपये की कमाई की थी।
- टाईटैनिक
जेम्स कैमरन की ही बनायी टाईटैनिक फिल्म कमाई की इस सूची में दूसरे नम्बर पर है। 1997 में रिलीज हुयी यह फिल्म 1912 में डूबे टाईटैनिक जहाज के डुबने और उससे जुडी हुयी घटनाओं पर बनी है। इस फिल्म ने दुनिया भर में 218.18 करोड डॉलर की कमाई की थी। यानि कि भारतीय मुद्रा के अनुसार इस फिल्म ने करीब 14000 करोड की कमाई की थी।
- स्टार वार्स द फोर्स अवेकन
स्टार्स वार्स की अब तक कई भाग फिल्मी पर्दे पर आ चुके है लेकिन 2015 में रिलीज द फोर्स अवेकन ने कमाई के मामले में कई फिल्मों को पीछे छोडते हुये यह फिल्म तीसरे नम्बर पर काबिज हुयी। इस फिल्म ने करीब 206 करोड डॉलर की कमाई की।
- जुरासिक वर्ल्ड
जुरासिक सिरिज की यह चौथी फिल्म है। इस सीरिज की पहली फिल्म 1993 में रिलीज हुयी थी जिसने भी उस समय अच्छी कमाई की थी। लेकिन 2015 में रिलीज हुयी इस फिल्म को कोलिन ट्रेवरो ने बनाया। और इस फिल्म ने शानदार कमाई की। इस फिल्म ने दुनिया भर में करीब 152.5 करोड डॉलर यानि की 9750 करोड की कमाई की।
- द एवेंजर्स
साल 2012 में रिलीज यह फिल्म अमेरिकी सुपरहिरो पर आधारित है। इस फिल्म में आयरन मैन, थोर, हल्क और कैप्टन अमेरिका जैसे सुपरहिरो मुख्य पात्र थे। इस फिल्म का निर्देषन जॉस व्हीडन ने किया। फिल्म ने दुनिया भर में 151.5 करोड डॉलर यानी करीब 9700 करोड की कमाई की।