बॉलीवुड स्टार फिल्मों और विज्ञापन के जरिये करोडों रूपये की कमाई करते है और यही वजह आज वे एक राजा का जैसा जीवन जीते है। मंहगी मंहगी गाडियां , बडे बडे बंगलों के साथ ही कुछ बॉलीवुड स्टार्स को मंहगी मंहगी मोटरबाईक चलाने का भी शौक होता है। ये बाईक बहुत मंहगी होती है इनकी किमत में आम लोग घर खरीद सकते है मंहगी गाडियां खरीद सकते है। लेकिन शौक तो शौक होता है इन स्टार्स के स्टारडम को ये मंहगी गाडियां और भी बढा देती है। आइये जानते है किस बॉलीवुड स्टार्स के पास कौनसी बाईक है ।
- जॉन अब्राहम
जॉन को फिल्म धुम में सब देख चुके है जिसमें उन्हें तेज बाईक का शौक होता है। असल जिंदगी में भी जॉन बाईक्स के खासे शौकीन है उनके कलेक्षन में कई शानदार बाईक्स है। वे यामहा के ब्रांड ऐम्बेसेडर है। उनके पास यामहा की आर 1 और वीमैक्स क्रुजर बाईक भी है। जॉन के पास हायाबुसा भी है जिसकी किमत 15 लाख है। इसके अलावा डुकाटी बाईक भी है जिसकी किमत 19 लाख है।
- सलमान खान
सलमान खान आज बॉक्स ऑफिस के राजा है। उनकी हर फिल्म 200 से लेकर 300 करोड तक कमाती है। सलमान के पास मंहगी कार और बाईक का कलेक्षन है। सलमान के पास हायाबुसा जिसकी किमत 13 लाख है। इसके अलावा सुजुकी इनट्रूडर एम 1800 है जिसकी किमत 15 लाख है।
- शाहिद कपुर
शाहिद कपुर इस समय बॉलीवुड के चाकेलेटी ब्वॉय हैं। शाहिद भी कार के साथ ही मंहगी बाईक्स का शौक रखते है। शाहिद के पास हार्ले डेविडसन फैट ब्वॉय है जिसमें 1584 सीसी का एयर कूल्ड इंजन लगा है। इसके अलावा यामहा की एमटी 01 भी उनके पास है जिसमें 1690 सीसी का ट्वीन इंजन लगा है।
- विवेक ओबेरॉय
बॉलीवुड में विवेक ओबेरॉय इतने सफल नहीं हुये लेकिन बाईक के शौक के मामले में विवेक सभी बॉलीवुड हीरो से दो कदम आगे है। विवेक के पास सभी हिरो से मंहगी बाईक है। विवेक के पास डुकाटी 1096 है। जिसकी कीमत 45 लाख रूपये है। विवेक मंहग शौक रखने के साथ ही समाज सेवा में हरदम आगे रहते है।
- रणवीर कपुर
रणवीर कपुर को वैसे तो मंहगी कार का शौक है। लेकिन साथ ही वह बाईक का भी शौक रखते है। हाल ही में संजय दत्त ने उन्हें एक हार्ले डेविडसन बाईक गिफ्ट की थी इस बाईक की किमत 30 लाख रूपये है। रणबीर इन दिनों संजय दत्त पर बनने वाली बायोपिक में काम कर रहे है इस वजह से ही संजय दत्त ने रणबीर को यह बाईक गिफ्ट की है।