अब तक हमने हॉलीवुड फिल्मों में ही टाईम ट्रेवल की घटनायें देखी है। जिसमें एक व्यक्ति भूतकाल या भविष्य में पहॅुच जाता है। लेकिन आज हम फिल्म की नहीं असल जिंदगी में भविष्य में सफर करके आने वाले व्यक्ति की बात कर रहे है। सोषल मीडिया पर एक व्यक्ति ने दावा किया है कि उसने भविष्य में सफर करके वह सन 6000 में जाकर आया है। अपने भविष्य की यात्रा का इंटरव्यू उसने एक पत्रकार को दिया है जिसे इन दिनों सोषल मीडिया में शेयर किया जा रहा है।
इस व्यक्ति ने अपने इंटरव्यू में जो जो बताया उस पर एक बारगी तो विष्वास करना मुष्किल है। उसका इंटरव्यु एक अंजान जगह पर लिया गया है। उसने बताया कि वह 1990 में सरकार के एक सीक्रेट प्लान में शामिल हुआ था यह सन 1990 की बात है। सरकार ने वो मषीन बना ली है जिसके द्वारा भविष्य में जाया जा सकता है और इस मषीन का सरकार कई बार सफल प्रयोग कर चुकी है।
अपने इंटरव्यू में उस व्यक्ति ने बताया है कि वह वाकई में भविष्य में गया था अपने दावे को सही बताते हुये वह एक तस्वीर भी दिखाता है जिसमें उसने सन 6000 की एक तस्वीर भी खिंची है जिसमें उस समय की शहर की तस्वीर ली गयी है। 4000 सालो में उसके शहर की तस्वीर बिलकुल बदल गयी है। वह आगे कहता है कि मैं जानता हॅु कि मेरी बातों पर कोई विष्वास नहीं करेगा और सभी मुझे पागल समझेंगे। लेकिन इसमें आप लोगों की कोई गलती नहीं है। मै भी होता तो मैं भी किसी पर विष्वास नहीं करता।
इंटरव्यू के दौरान वह एक बार जोर जोर से रोते हुये कहता है इस भविष्य के सफर में मेरे साथ मेरा एक दोस्त भी गया था। लेकिन किसी कारण वह वापिस नहीं आ पाया और वो वही रह गया। वह कहता है कि एक ना एक दिन वह उससे जरूर मिल पायेगा। वह साथ में यह भी कहता है कि लोग मेरी बातों का आज यकिन नहीं कर रहें है लेकिन 2028 तक इस तरह से भविष्य में जाना बहुत आसान हो जायेगा। इस पर लोगों ने विभिन्न तरह की प्रतिक्रियाएं दी है। कोई को उसकी बात पर यकीन है तो कोई उसे पागल सनकी कह रहा है।