दुनिया के सबसे ताकतवर बच्चे
आज के समय में युवाओं में बॉडी बिल्डिंग का खासा क्रेज रहता है। घंटो जिम में पसीने बहाकर अपने मसल्स बनाना युवाओं की प्राथमिकताओं में है। इसके लिये वे खासी मेहनत भी करते है। बॉडी बनाने का ये क्रेज 15 से 18 साल की उम्र के बाद शुरू होता है। लेकिन दुनिया में कुछ बच्चे ऐसे है जिन्होनें बहुत ही कम उम्र में ऐसी बॉडी बना ली है। जिनको देखकर अच्छे से अच्छे बॉडी बिल्डर भी ताज्जुब करने लगे है। इनकी बॉडी को देखकर ही आप इनकी ताकत का अंदाजा लगा पायेगें। तो आईये जानते है 4 दुनिया के सबसे ताकतवर बच्चेके बारे में।
1. गुइलिअनो स्ट्रोए
दुनिया के सबसे ताकतवर बच्चे की सूची में पहले नंबर पर है गुइलिअनो स्ट्रोए। चेहरे से मासुम दिखने वाले स्ट्रोए जब शर्ट खोलकर अपनी बॉडी दिखाते है तो लोग दंग रह जाते है। रोजाना 4 किलो के डंबल से करीब 2 घंटे तक स्ट्रोए एक्सरसाईज करते है। अपनी बॉडी से अलग अलग मूव बनाते ये लोगों का खासा मनोरंजन भी करते है।
2. लीं होएक्सत्रा
दुनिया के सबसे ताकतवर बच्चे की लिस्ट में दूसरे नंबर पर है लीं होएक्सत्रा । फोटो में देखकर आपका पता चल ही गया होगा की ली की कितनी शानदार बॉडी है। मात्र 3 साल से ही ली ने अपनी बॉडी बनाना शुरू कर दिया था। और 9 साल तक इन्होनें अपनी बॉडी से पूरी दुनिया में पहचान बना ली थी। इनका शरीर बिलकुल गठीला है और देखने से ये बिलकुल रेसलर लगते है।
3. आंद्रे कोस्ताश
दुनिया के सबसे ताकतवर बच्चे की सूची में नंबर 3 पर है आंद्रे कोस्ताश। अपनी शानदार बॉडी से आंद्रे ने 10 साल की उम्र में उक्रेनियन नेशनल रिकार्ड बना दिया था। इन्होनें मात्र 2 घंटे 29 सैंकेड में 4000 पूश अप लगाकर वर्ल्ड रिकार्ड बना दिया था। इन्हें छोटे हल्क के नाम से भी जाना जाता है। उनकी फिजिक देखकर बच्चे ही नहीं बडे भी हैरत में पड जाते है।
4. रिचार्ड संद्रक
दुनिया के सबसे ताकतवर बच्चे की रिचार्ड का नाम लिये दुनिया के सबसे ताकतवर बच्चों की यह लिस्ट पूरी हो ही नहीं सकती है। रिचार्ड की आकर्षक बॉडी की वजह से ही उन्हें छोटे हरक्युलिस के नाम से जाना जाता है। बहुत ही सून्दर मुस्कान होठो पर लिये जब वे अपनी बॉडी दिखाते है तो लोग आश्चर्य से दांतो तले उॅगली दबा लेते है। रिचार्ड ने केवल 8 साल की छोटी सी उम्र में 215 पॉन्ड की बेंच मार कर एक रिकार्ड बनाया है।
आपको ये हैं 4 दुनिया के सबसे ताकतवर बच्चे पोस्ट कैसा लगा कृपया मुझे कमेण्ट बाॅक्स में जाकर कमेण्ट करें जिससे मैं आगे और भी अच्छा लिख पाउॅंगा इसके अलावा आप कोई सुझाव भी देना चाहें तो मुझे अवश्य दें इसी कामना के साथ धन्यवाद।