इस समय बिग बॉस प्राईम टाइम में अच्छी टीआरपी बटोर रहा है। सलमान खान की एंकरिग में इस शो को खासी प्रसिद्धि मिली है। इसी कारण पीछले कई सीजनों से इस शो को होस्ट कर रहे है। यह एक ऐसा रियल्टि शो है जिसमें कुछ प्रमुख हस्तियों को 100 दिन के लिये एक घर में रखा जाता है। जिसमें कई तरह के टास्क होते है। यह शो हमेषा घर में होने वाली लडाई के कारण विवादों में रहता है। इस शो में फिल्म जगत, टेलीवीजन कलाकार या और भी हस्तियों को शो में रखा जाता है। पिछले साल से इस शो में प्रमुख हस्तियों के साथ साथ आम आदमी को भी आने का मौका दिया है। अब तक इस शो के 10 सीजन पूरे हो चूके है और इस साल इस शो का 11 वां सीजन चल रहा है। आइये जानते है कौन कौन रहे है इस शो के 10 सीजन के विजेता।
बिग बॉस सीजन 1
बिग बॉस का पहले सीजन के विजेता आषिकी फिल्म के अभिनेता राहुल रॉय रहे थे। इस सीजन में कष्मीरा शाह, राखी सावंत जैसे कलाकारों ने भी भाग लिया।
बिग बॉस सीजन 2
इस सीजन के विजेता आषुतोष रहे थे। यह सीजन काफी विवादों में भी रहा था। इस सीजन में विजेता रहे आषुतोष इससे पहले रोडिज को भी जीत चूके थे। इस सीजन में राजा चौधरी संभावना सेठ की खासी लडाई रही थी।
बिग बॉस सीजन 3
इस सीजन के विनर रहे थे विंदू दारा सिंह। विंदू दारा सिंह प्रसिद्ध अभिनेता दारा सिंह के बेटे है। इस सीजन में कमाल खान भी आये थे जिनको उनके गलत व्यवहार के कारण सीजन से बाहर कर दिया था।
बिग बॉस सीजन 4
इस सीजन को श्वेता चौधरी ने जीता था। गौरतलब है कि श्वेता चौधरी राजा चौधरी की पत्नि रह चूकी थी। इस शो में श्वेता चौधरी और डॉली बिन्द्रा की लडाई भी सीजन का खास हिस्सा रही थी।
बिग बॉस सीजन 5
इस शो की विजेता रही थी जूही परमार। इस शो में जूही के अलावा स्काई, सिद्धार्थ,षक्ति कपूर,पूजा बेदी ने भी भाग लिया था। इस शो में व्यस्क फिल्मों की अभिनेत्री सनी लियोनी भी आयी थी। जिन्हें शो के दौरान ही महेष भट्ट ने अपनी फिल्म के लिये कास्ट किया था।
बिग बॉस सीजन 6
बिग बॉस सीजन 6 को जीता था टेलीविजन धारावाहिकों में वैम्प का किरदार निभाने वाली उर्वषी ढोलकिया ने। उर्वषी ढोलकिया सब टीवी के बडी दूर से आये है में भी दिखायी दी थी। इस समय उर्वषी चन्द्रकान्ता नाटक में दिखायी दे रही है।
बिग बॉस सीजन 7
बिग बॉस सीजन 7 की विजेता रही थी निगार खान। निगार खान शो जीतने से पहले कई फिल्मों में दिखायी दे चूकी थी। वह एक मंझी हुई कलाकार है। इस सीजन में निगार और कुषाल टंडन के बीच प्यार हो गया था।
बिग बॉस सीजन 8
कलाकार गौतम गुलाटी ने। इस सीजन के शुरूआत में ही गौतम और करिष्मा तन्ना की लडाई हो गयी थी।
बिग बॉस सीजन 9
बिग बॉस सीजन 9 का खिताब जीता था प्रिंस नरूला ने। इस सीजन में युविका चौधरी के साथ नाम जूडने के कारण प्रिंस चर्चा में रहे थे। इस शो के बाद प्रिंस छोटे पर्दे के धारावाहिक बडो बहु में दिखायी दिये थे।
बिग बॉस सीजन 10
इस सीजन में पहली बार आम आदमी को आने का मौका मिला था। सेलिब्रिटीयों के बीच आम आदमी के रूप में आये मनवीर गूर्जर ने यह बिग बॉस सीजन जीता था।इस सीजन को मनवीर गूर्जर और मन्नू पंजाबी की दोस्ती के लिये भी जाना जायेगा।