मुझे विश्वास है की इस पोस्ट को पढने के बाद आप की एक बड़ी समस्या हल हो जाएगी । इस पोस्ट में, मैं आपको इसे फोर्मेटिंग किए बिना हार्ड ड्राइव के पार्टीशन करने की प्रक्रिया बताऊंगा। आम तौर पर, जब हम नया ऑपरेटिंग सिस्टम डालते है तब हम हमारे विंडो ड्राइव का पार्टीशन करते हैं ताकि हमें सभी ड्राइव को फिर से पार्टीशन करने के लिए फोर्मेटिंग करना पड़े। लेकिन इस पोस्ट में, मैं आपको एक ऐसी टेक्निक बताऊंगा जिसके द्वारा आप आसानी से हार्ड ड्राइव का बार बार पार्टीशन कर सकते हैं इसके द्वारा आप आपके कम्प्यूटर में किसी भी हार्ड ड्राइव पार्टीशन की साइज़ को छोटा या बड़ा कर सकते है I
हार्डडिस्क के नए पार्टीशन कैसे बनाए वो भी बिना फोर्मेटिंग किये
जब हम कंप्यूटर में विंडो डालते है तो हम हमरी हार्ड ड्राइव को कई भागो में बाँट देते है और इन अलग अलग ड्राइव में अलग अलग तरह के डाटा या फाइल सेव करते है जिससे हमें उन्हें ढूंढने और उनमे कार्य करने में आसानी हो| पर कई बार यदि कोई ड्राइव में स्पसे ज्यादा है और वह फ्री है तो हम उस फ्री स्थान का प्रयोग करते हुए नयी ड्राइव बना सकते है जिससे हम उसमे अलग श्रेणी की फाइल्स दाल सकते है| उदहारण के लिए यदि हमारे पास कोई ड्राइव ३००GB की है तथा उसमे 180 GB फ्री है तो हम उस फ्री स्पेस का प्रयोग करते हुए एक नयी ड्राइव बना सकते है और हमारे पास ३०० GB में दो ड्राइव हो जाएगी जो की 150 GB की होगी| इसके लिए हमें निम्न स्टेप काम में लेनी होगी|
हार्ड डिस्क के पार्टीशन करने की स्टेप
१. Start पर क्लिक करे और disk mgmt.msg टाइप करे और enter का बटन दबाये| अब disk management नामक विंडो दिखाई देगी|
२. यहाँ पर कंप्यूटर की सारी ड्राइव दिखाई देती है| अब हम इनमे से वो ड्राइव चुनेगे जिसमे से हमे नयी ड्राइव बनानी है इसके लिए उस ड्राइव में फ्री स्पेस होना जरुरी है अब हम उस ड्राइव पर राईट क्लिक करेंगे और उसमे से shrink volume विकल्प चुनेगे |
३. यहाँ एक नयी विंडो खुलती है जिसमे ड्राइव की साइज़, फ्री स्पेस, और वह स्पेस जो आप श्रिंक करना चाहते है| अब आप shrink वाले बॉक्स में नयी ड्राइव के लिए अमाउंट भरे पर ध्यान रहे यह अमाउंट फ्री स्पेस से ज्यादा नहीं होना चाहिए| अब shrink बटन दबाये|
४. अब disk management विंडो में unallocated space आप्शन दिखाई देगा उस पर राईट क्लिक करे और उसमे से New Simple Volume विकल्प चुने|
५. अब आपको New Simple Volume Wizard विंडो दिखाई देगी इसमें नए पार्टीशन बनाने के लिए next विकल्प चुने |
६. अब हमें नए पार्टीशन के लिए volume size देने की आवश्यकता पड़ेगी इसके लिए हम इस विंडो में volume size वाले बॉक्स में volume size enter करे और next विकल्प पर क्लिक करे|
७. अब हमे नयी ड्राइव के लिए ड्राइव लैटर की आवश्यकता होगी इसके लिए हम दी गयी विंडो के ड्राप डाउन लिस्ट बॉक्स में से अपनी इच्छानुसार कोई भी अक्षर चुने|
८. अब Format Partition नाम का पेज खुलेगा जिसके द्वारा हमे हमारे ड्राइव के लिए फाइल सिस्टम चुनना होगा जिसमे से हम हमारे ड्राइव के लिए हमे NTFS चुने और हमारी नयी ड्राइव का नाम डाले और next button पर क्लिक करे|
९. अब यह नए ड्राइव को फोर्मेट कर देगा और आपकी नयी ड्राइव की summery window दिखाई देगी | इसके बाद आप finish button पर क्लिक करे| बधाई हो आपकी नयी ड्राइव बन चुकी है|
कृपया ध्यान दे आप ५-६ से ज्यादा पार्टीशन न बनाये नहीं तो आपकी विंडो corrupt हो जाएगी | आशा है आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी कृपया इसको share करना न भूले और यदि कोई समस्या आ रही है तो हमे इस बारे में अवगत जरूर कराये |