बॉलीवुड पर हॉलीवुड फिल्मों की कॉपी करने का आरोप कई बार लग चुका है। भारत के कई फिल्मकार हॉलीवुड की पूरी की पूरी कहानी की कॉपी कर उन पर फिल्म बनाते है और इन फिल्मों से अच्छी कमाई भी करते है। लेकिन अगर कोई आपसे ये कहे कि हॉलीवुड भी बॉलीवुड की कई फिल्मों की नकल करके फिल्म बना चुका है तो शायद आपको विष्वास नहीं होगा लेकिन ये सच है ऐसा नहीं है कि बॉलीवुड में अच्छी फिल्में नहीं बनती। बॉलीवुड में नामचीन निर्देषक हुये है जिनका लोहा पूरी दुनिया मानती है। आज हम बॉलीवुड की कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में बतायेगें जिन फिल्मों की कहानी से इस्पायर्ड होकर हॉलीवुड में भी फिल्म बनायी गयी है।
डर और फियर
शाहरूख खान, सन्नी देओल और जूही चावला की फिल्म डर तो आपको याद होगी। इस फिल्म ने उस समय खासी लोकप्रियता बटोरी थी। इस फिल्म से हॉलीवुड भी इंस्पायर्ड हुआ और फिल्म बनायी फियर। 1996 में आयी इस फिल्म में मार्क व्हालबर्ग, रीज विदरस्पून विनियम पीटरसन और एलिसा मिलानो जैसे एक्टर्स ने काम किया था।
जब वी मेट और लीप ईयर
2007 में जब वी मेट रिलीज हुयी थी। करीना कपूर और शाहिद कपूर अभिनित इस फिल्म का निर्देषन किया था इम्तियाज अली ने। फिल्म जबरदस्त हिट रही थी। हॉलीवुड ने इस कहानी पर फिल्म बनायी। फिल्म का नाम था लीप ईयर जो 2010 में रिलीज हुयी थी। इस फिल्म में मैथ्यु गुडे और एमी एडमस लीड रोल में थे।
विकी डोनर और डिलीवरी मैन
आयुष्मान खुराना की 2012 में आयी फिल्म विकी डोनर खासी हिट रही थी। 2013 में आयी हॉलीवुड फिल्म डिलीवरी मैन को इसकी कॉपी कहा जाता है। जहां विकी डोनर में आयुष्मान खुराना और यामी गौतम ने काम किया था। वहीं डिलीवरी मैन में विन्स वॉगन, क्रिस प्रेट और कोबी स्मलडर्स थे।
रंगीला और जॉइन अ डेट विद ताद हैमिल्टन
1995 में आमिर की एक फिल्म आयी थी रंगीला जिसमें उनके साथ उर्मिला और जैकी श्राफ थे। इस फिल्म को हॉलीवुड ने 2004 में कॉपी किया था और फिल्म बनी थी अ डेट विथ ताद हैमिल्टन जिसमें केट बोसवर्थ और टोफेर ग्रेस ने काम किया था।
ए वेनसडे और कॉमन मैन
2008 में आयी बॉलीवुड फिल्म ऐ वेनसडे को निर्देषित किया था नीरज पाण्डे ने जिसमें अनुपम खेर और नसीरूद्दीन शाह ने काम किया था। इस फिल्म से प्रभावित होकर हॉलीवुड में भी फिल्म बनी थी जिसका नाम है कॉमन मैन। यह फिल्म 2013 में रीलिज हुयी थी जिसमें बेन किंग्सले,बेन क्रॉस लीड रोल में थे।