हर सफल व्यक्तियों में एक बात कॉमन होती है कि उन्हें किताब पढने का शौक होता है। किताब पढने से उन्हें नॉलेज मिलती रहती है जिससे उन्हें अपने क्षेत्र में आगे बढने में मदद मिलती है। आज हम जिस लडके की कहानी आपको बता रहे है उस लडके की जिंदगी भी एक किताब के आर्टिकल से बदल गयी और उसने उस आर्टिकल से प्रेरणा लेकर दिन रात उसमें जुट गया और सफलता की इबारत लिख दी। उस लडके का नाम है संकर्ष चंद्रा।
एक आर्टिकल से मिली प्रेरणा
हैदराबाद के रहने वाले संकर्ष चंद्रा का मन बचपन से ही किताबों में लगता था। अपनी जिज्ञासाओं को शांत करने के लिये वे किताबों का अध्ययन करते रहते थे। संकर्ष जब 14 साल के थे तब एक दिन वे मषहुर इकोनोमिस्ट बेंजामिन ग्राहम का वैल्यु इन्वेंस्टिंग पर एक आर्टिकल पढ रहे थे। इस आर्टिकल में बेंजामिन ने स्टॉक ट्रेंडिग को चुनने की सलाह दी थी। क्योंकी इसमें मुनाफे की संभावनायें अधिक थी। संकर्ष को बेंजामिन का यह आइडिया पसंद आया और उन्होनें उन तरीकों के हिसाब से स्टॉक ट्रेडिंग में अपनी रणनीति बनायी।
बहन के डिमेट अकांउट से की शुरूआत
संकर्ष उस समय छोटे थे इसलिये उन्होनें शुरूआत में अपनी बडी बहन के डिमेट अंकाउट से काम शुरू किया। शुरूआत में उन्होनें अपनी स्कॉलरषिप के लिये मिले 2000 रूपये को निवेष किया। उन्हें स्कॉलरषिप के रूप में हर महिने यह राषि स्कूल से मिलती थी। शुरूआत में वे सबसे सस्ते स्टॉक्स में निवेष करते थे। अपने काम के दौरान उन्हें कंपनियॉं किस तरह ग्रोथ कर रही है यह समझने में मदद मिली। अपने काम में और अधिक कुषलता लाने के लिये उन्होनें कंपनियों की बैंलेंस शीट को पढा और समझा। इसके अलावा वे चीन और अमेरिका की कंपनियों में भी निवेष करने लगे।
आज उनकी कंपनी का टर्नओवर है करोडों में
16 साल की उम्र में संकर्ष फ्रीलांसिग करने लगे थे और अपने क्लाइंट के लिये निवेष की स्ट्रेटजी भी बनाने लगे थे। 17 की उम्र आते आते उनकी पहली किताब फाइनेंषियल निरवाना इन 2016 प्रकाषित की। 2017 में संकर्ष ने ऑनलाईन और ऑफलाईन वेल्थ मैनेजमेंट वेंचर सेवार्ट शुरू किया। जो कि लोगों की सही जगह निवेष करने में मदद करता है। संकर्ष अभी 18 साल के है और उनकी कम्पनी ने लॉन्चिग के एक महीने में ही 3.5 करोड के म्युचुअल फंड्स और 2 करोड के स्टॉक्स बेच दिये है। आज उनकी कंपनी का टर्नओवर 22 करोड का है और छोटी सी उम्र में एक आर्टिकल की प्रेरणा और अपनी मेहनत से उन्होंने अपने बिजनेस आईडिये को सफल बनाया है।