जब प्यार होता है तो वो काई उम्र नहीं देखता है। यह भी किसी ने ठीक ही कहा है कि प्यार अंधा होता है। ऐसा ही एक वाकया हुआ है इंग्लैड में जहां एक नौ बच्चो की मां ने अपने से 14 साल छोटे लडके के प्यार में पडकर अपने पति और 9 बच्चों को छोड दिया है। जिस लडके से इस महिला को प्यार हुआ है वह जाम्बिया का रहने वाला है। इस कारण वह भी अपने 23 साल के सूखी वैवाहिक जीवन को छोडकर जाम्बिया चली गयी है। इस लडके की खातिर महिला ने अपने आपको पूरी तरह से बदल डाला है और एक तरह से कहा जाये तो यह महिला उस लडके के प्यार में पूरी तरह से पागल हो गयी है।
पति का कहना है ब्रेनवाष किया गया है उनकी पत्नि का
इस महिला का नाम है हैदी हेपवर्थ। जो कि साउथ टाइनसाईड में ईस्ट बोल्डन की रहने वाली है। 44 वर्षीय हेपवर्थ ने इस अफ्रीकन लडके ममादोउ के लिये अपने पति और बच्चों को भी छोड दिया है। हेपवर्थ के पति एंडी ने कहा है कि इस लडके ने मेरी वाइफ का ब्रेनवॉष कर दिया है। इससे पहले कभी हेपवर्थ ने युरोप से बाहर की यात्रा नहीं की। उनके पति ने कहा कि मै आष्चर्यचकित हॅु कि मेरी वाईफ ने ऐसा कदम उठाया। वह अपनी नयी जिन्दगी के लिये मुझे और मेरे बच्चों को छोड गयी। वैसे वह एक बहुत ही केयरिंग मां थी और बच्चों से बेहद प्यार भी करती थी।
लडके के प्यार में बदल गयी थी हैदी
हेपवर्थ के सोषल मीडिया अकाउंट में कुछ समय से अफ्रीका और एषिया के कई लोग उनकी फ्रेंड लिस्ट में शामिल थे। उनके पति एंडी को तब से ही शक हो गया था कि उनका वैवाहिक जीवन खतरे में है। जबसे उन्होनें जाम्बिया के मामादोउ से बात करना शुरू किया था तबसे उनके पति ने उनकी आदतों में बहुत बदलाव देखा था। वह ऐसी ऐसी ड्रेस पहनने लगी थी जो उन्होनें पहले कभी नहीं पहनी थी। वह अधिक समय घर से बाहर रहने लगी थी और घंटो फोन पर बात करती रहती थी। और हैदी ने अपने शरीर पर कई टैटू भी बनाये थे।
रोजाना विडियो चैट के जरिये करती है अपने बच्चों से बात
लेकिन जाम्बिया पहॅुच चूकी हैदी हेपवर्थ ने बताया कि वह अब भी अपने बच्चों को बहुत प्यार करती है और वह ममादोउ के साथ रहकर अपना और अपने बच्चों का भविष्य देख रही है। वह चाहे आज बच्चों से बहुत दूर हो लेकिन वह हमेषा उनकी फिक्र करती है और रोजाना विडियो चैट के जरिये अपने बच्चों से बात करती है।