किसी भी व्यक्ति के लिये देशद्रोह का आरोप लगने से बडी शर्म की बात और कोई नहीं हो सकती है। ऐसा ही कुछ हुआ है देष के नामी बॉडी बिल्डर सुहास खामकर। सुहास खामकर 9 बार देष के मिस्टर इडिया का टाइटल जीत चूके है। सुहास और विवादों का हमेषा साथ रहता आया है और यह नया विवाद हांगकांग में हुई एमेच्यूर ओलपिंया चैम्पियनषिप को लेकर है। इसमें सुहास खामकर पर देषद्रोह का आरोप इसलिये लगा है कि उन्होनें भारत की बजाय इस प्रतियोगिता में थाईलैंड का प्रतिनिधित्व किया है।
भारत के लिये नहीं थाईलैंड के लिये जीती चैम्पियनशीप
देष की बाडी बिल्डिंग ऐसोषिएषन ने सुहास की इस हरकत की कडी अलोचना की है। उनका यह कदम बेहद गैरजिम्मेदाराना और अनैतिक है। उन्होनें करोडों देषवासियों की उम्मीदों पर पानी फेरा है। सुहास ने इस प्रतियोगिता में खिताब जीता है लेकिन जब यह पता लगा कि उन्होनें यह खिताब भारत के लिये नहीं बल्कि थाईलैंड के लिये जीता है तब लोगों को यह जानकार बहुत ही आष्चर्य हुआ। उन पर कारवाई की मांग की जा रही है। और बॉडी बिल्डिंग ऐसाषिएषन ने सरकार से यह मांग की है कि जब तक उन पर जांच पूरी नहीं हो जाती उन्हें उनकी सरकारी नौकरी से दूर रखा जाये।
भारत का अर्नाल्ड कहा जाता है उन्हें
सुहास खामकर उनकी बॉडी को लेकर पूरे देष में खासे लोकप्रिय है। उन्हें भारत का अर्नाल्ड भी कहा जाता है। वह बहुत समय से बॉडी बिल्डिग चैम्पियनषिप जीतते आये है वह भारत के सबसे अधिक नौ बार मिस्टर इंडिया रह चूके है। सूहास मूलतः महाराष्ट्र के कोल्हापूर के रहने वाले है। वह मिस्टर इंडिया के अलावा मिस्टर अफ्रिका 2010 का खिताब जीत चूके है। और इनके अलावा मिस्टर ओलम्पिया जैसे कई और खिताब भी उनके नाम दर्ज है।
दिन में 6 बार खाना खाते है
इंडियन बॉडी बिल्डिंग की वेबसाईट में बताया गया है कि सुहास बहुत हैवी डाईट लेते है और जिम में कडी मेहनत करते है जिस कारण उनकी इतनी शानदार बॉडी है। सुहास रोजाना 1.5 किलो चिकन, 50 अंडे, 6 केले, 700 ग्राम मछली और 5 किलो फल और प्रोटिन सप्लीमेंट्स लेते है। पूरे दिन में वह 6 बार डाइट लेते है। उनका डाइट प्लान उनके प्रतियोगिता में भाग लेने के हिसाब से बदलता रहता है अगर वह 84 किलो वर्ग में परफार्म करने उतरते है तो उनकी डाइट और भी बढ जाती है।