Amazing facts of dinosaur in hindi
हम इस पोस्ट में कुछ अलग किस्म के जीवो के बारे में डिस्कस करेंगे ये वो जीव है जो आज से लाखों वर्ष पहले विलुप्त हो चुके हैं अभी अगर उनसे जुड़े हुए कुछ चीज है तो वह है उनके अवशेष जिन्हें फॉसिल्स कहा जाता है और जमीन की खुदाई करने पर उनके अवशेष हमें मिलते हैं तो दोस्तों वह जीव कोई और नहीं बल्कि जुरासिक युग के डायनासोर हैं तो दोस्तों डायनासोर के बारे में और भी कई सारी रोचक तथ्य के बारे में डायनासोर के बारे में बहुत सारी जानकारी और आंकड़े हमने इस पोस्ट में आपके सामने प्रस्तुत किए हैं
- डायनासोर के जीवाश्म के अनुसार पहला डायनासोर 23 करोड़ साल पहले पैदा हुआ था और आखिरी डायनासोर की मृत्यु 6.5 करोड़ साल पहले हुई थी । अर्थात वे इस धरती पर करीब 16.5 करोड़ वर्ष तक अस्तित्व में थे ।
- डायनासोर के जीवन काल के युगों को तीन भागों में बांटा गया-
ट्रियासिक्, जुरासिक और कृतेयसियास । ज्ञात डायनासोर की प्रजातियों के अनुसार करीब 2468 प्रजातियाँ थीं । जिनमें कई उड़ते भी थे । - डायनासोर 16.5 करोड़ वर्षों तक पृथ्वी पर रहे और मनुष्य इसका 0.1% ही अभी तक रहा है ।
- प्राचीन काल में चीन के लोग डायनासोर की हड्डियों को ड्रैगन की हड्डियां समझते थे और उन्हें दवाओं के लिए प्रयोग करते थे ।
यहां तक कि मिस्टर झांग नाम के एक व्यक्ति ने इसका व्यापार शुरु कर दिया था और आठ हजार किलोग्राम हड्डियां इकट्ठा कर ली थी । - डायनासोर की यह प्रजाति जिसका नाम ओरनिथोंमिमस था, देखने में शुतुरमुर्ग की तरह लगता था और यह 70 किलोमीटर प्रति घण्टे की गति से भाग सकता था ।
- इस बात का प्रमाण तो नहीं है लेकिन वैज्ञानिकों के अनुसार डायनासोर की उम्र लगभग 200 वर्ष होती थी ।
- एक शाकाहारी डायनासोर करीब 1 से 1.5 टन भोजन खा सकता था जबकि एक मांसाहारी डायनासोर अपने बराबर के डायनासोर का 10 गुना अधिक भोजन खा सकता था ।
- डायनासोर की हड्डियां खोखली होती थीं, ताकि वे इतना बड़ा शरीर लेकर आसानी से चल सके, अन्यथा इनके पैर टूट सकते थे ।
- डायनासोर के मिले जीवाश्मों और अवशेष में अंडे भी शामिल हैं । सबसे छोटा अंडा 3 सेंटीमीटर और सबसे बड़ा 19 इंच का था ।
- मांसाहारी डायनासोर में से सबसे बड़े आकार का डायनासोर टी रेक्स या टाईरेनोसौरस रेक्स था जिसकी लम्बी करीब 45 फ़ीट और वजन 6 टन होता था । दांत करीब 10 इंच लंबे होते थे और जबड़ा 7 से 9 फ़ीट लम्बा ।
- सभी डायनासोर में अपनी जान बचाने के लिए कोई न कोई हथियार बचपन से मौजूद रहता था, जैसे बड़े पंजे, बड़े दांत, बड़ा कूबड़ आदि ।
- अब तक ढूंढे गए डायनासोर में सबसे बड़ा अर्जेंटिनोसारस था जिसकी ऊंचाई करीब 85 फ़ीट थी ।
- डायनासोर के 5000 पैरों के निशान अभी भी बोलीविया में एक चूना पत्थर पर बने हुए हैं । पुरातत्व विज्ञान के अनुसार ये पदचिह्न करीब 6 करोड़ 80 लाख साल पुराने हैं ।
- जब आपके फ़ोन या कंप्यूटर पर इंटरनेट कनेक्शन नहीं होता तो क्रोम ब्राउज़र पर डायनासोर दिखाई देता है । इसका मतलब यह है की बिना इंटरनेट के आप डायनासोर के समय में जी रहे हैं । क्रोम ब्राउज़र में दिखने वाला यह डायनासोर साधारण पिक्चर नहीं बल्कि एक गेम है जिसे मोबाइल से डायनासोर पर क्लिक करके और कंप्यूटर पर स्पेस बटन दबा कर आप खेल सकते हैं ।