ये कहा जाता है कि आपके जीवन में क्या हुआ और क्या होगा ये सब आपके हाथों की लकीरों में लिखा होता है। इसे हस्तरेखा विज्ञान कहा जाता है। एक ज्योतिष जानने वाला व्यक्ति आपकी हाथ की रेखाओं से आपका पूरा भविष्य बता सकता है। इन हाथों की रेखाओं में आपकी उम्र आपके रिष्ते आपका कैरियर और आपके जीवन में कितना धन और सम्मान मिलेगा यह सब लिखा होता है। एक अच्छा ज्योतिषविद आपके जीवन को प्रभावित करने वाली घटनाओं का पता आपके हाथ को देखकर लगा सकता है। आज हम आपकों आपके हाथ की रेखाओं से आपके जीवन में धन और सम्मान की क्या स्थिती रहेगी इसके बारे में बतायेगें।?
यहॉ पर स्थित होती है ये रेखा
हस्तरेखा विज्ञान में आपके हाथ की हर रेखा का अलग अलग महत्व होता है। आपके जीवन में कितना धन और सम्मान मिलेगा इसका संबध आपके हाथ की सूर्य रेखा से होता है। हाथ में रिंग फिंगर के नीचे वाले हिस्से पर सूर्यरेखा होती है और जिस भाग पर यह होती है सूर्य पर्वत कहा जाता है। इस पर्वत पर खडी रेखा को सूर्य रेखा कहा जाता है। ये रेखा सूर्यपर्वत वाले हिस्से से हृदय रेखा की ओर जाती है। हाथ की रेखायें जितनी ज्यादा साफ और स्पष्ट होती है उतना अधिक व्यक्ति का जीवन सुखमय बीतता हैं आईये जानते है सूर्य रेखा के प्रभाव से आपके जीवन में पैसे और सम्मान की क्या स्थिती रहेगीं
1. अगर किसी व्यक्ति के हाथ में सूर्य रेखा अधिक साफ और स्पष्ट दिखायी देती है और दोष रहित होती है तो उस व्यक्ति का जीवन सुखमय बीतता हैं
2. जिस भी व्यक्ति के हाथ में सूर्य रेखा का अभाव होता है उस व्यक्ति के जीवन में बडी कठिनाईयॉ रहती है और जीवन भर उस व्यक्ति को परेषानियॉ झेलनी पडती हैं
3. जिस भी व्यक्ति के हाथ में सूर्य रेखा जितनी लम्बी होती है उस व्यक्ति के जीवन में मिलने वाला सुख भी उतना ही लंबा होता है। सूर्य रेखा लंबी होना शुभकारक है।
4. व्यक्ति की सूर्यरेखा पर यदि स्वास्तिक का निषान बना होता है तो वह बहुत ही शुभ होता है और ऐसे व्यक्ति के जीवन में सुखों की कोई कमी नहीं होती।
5. अगर सूर्यरेखा स्पष्ट हो तो ये अच्छा है लेकिन अगर सूर्यरेखा पर अण्डाकार कोई निषान होता है तो यह बहुत ही अषुभकारक होता है।
6. यदि सूर्यरेखा को कोई और रेखा काटती है तो यह भी एक अषुभ संकेत है ऐसे में व्यक्ति के मान सम्मान और धन में हानि होने का योग रहता हैं
7. अगर सूर्यरेखा पर कोई गुणा जैसा कोई निषान बनता है तो यह बहुत ही अषुभ संकेत है। ऐसा माना जाता है उस व्यक्ति का मनोबल बहुत ही कमजोर होता हैं
8. अगर किसी व्यक्ति की सूर्य रेखा तरंग के आकार की होती है तो उसे भी अषुभ माना जाता है ऐसे व्यक्ति का मन कभी भी स्थिर नहीं रहता है और किसी भी काम को एक जगह टिककर नहीं कर पाता है।